बिजनेस डेस्क। बीएमडब्ल्यू ने लग्जरी सेडान 5-सीरीज का हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट 520डी एम स्पोर्ट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे बीएमडब्लयू की स्टैंडर्ड 520डी पर तैयार किया गया है। यह वेरिएंट, रेग्युलर सेडान के मुकाबले कई मामलों में अलग होगा। सबसे ज्यादा आकर्षक और अलग इसकी फ्रंट प्रोफाइल है। यहां बीएमडब्ल्यू एम-5 से मिलता-जुलता बम्पर और एयर इनटेक सेक्शन दिया गया है। साइड प्रोफाइल में साइड-स्कर्ट, 18 इंच के नए अलॉय व्हील और फ्रंट फ्रेंडर पर एम बैज दिया गया है। पीछे की तरफ भी कुछ अहम बदलाव हुए हैं। यहां नए बम्पर के साथ ब्लैक डिफ्यूजर और ब्लैक क्रोम फिनिश वाला हैं।