नजरुल इस्लाम के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विरोध रैली

nazia kol

कोलकाता: मटियाबुर्ज में जुआ, सट्टा और दारू के अड्डे का विरोध करने पर नजरुल इस्लाम उर्फ ​​पप्पू की हत्या की घटना की निंदा, हत्यारों की गिरफ्तारी, उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने और पीड़ित के आश्रितों को हर्जाना दिए जाने की मांग में यहाँ स्थानीय बुद्धि जेवी मंच की और से जुलूस निकाला गया। जुलूस में प्रसिद्ध चित्रकार वसीम कपूर, फोरम फॉर आ र टी ​​आई एक्ट एंड एंटी करप्शन की प्रमुख अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान और हजारों अन्य लोग सम्मिलित थे।जुलूस के प्रतिभागी ने अपने बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी और हाथ में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग वाला बैनर उठा रखा था।रैली के बाद प्रतिभागी को संबोधित करते हुए अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान ने कहा कि मटियाबुर्ज में अवैध कार्यों की गति तेजी से बढ़ रही है यहाँ अवैध प्रमोटिंग, दारू, शराब, जुआ के अड्डे और इस तरह के अन्य अपराध खुलेआम हो रहे हैं मगर पुलिस मुख दर्शक बनी हुई। विरोध करने वाले आम जनता को गुंडे खुलेआम धमकी देते हैं और गर्दन तान पर घूमते हैं मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, पुलिस की इसी रवैया के कारण नजरुल इस्लाम ने अपनी जान कुर्बान कर दी मगर अब तक सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया।नाज़िया इलाही खान ने कहा कि हमारी मांग है कि नजरुल इस्लाम उर्फ ​​पप्पू के हत्यारों को अतिशीर्घ गिरफ्तार किया जाए और इसके आश्रितों को हर्जाना की राशि दी जाए ताकि उनके घर के संरक्षक और प्रायोजक की मौत से रोजगार और आजीविका का जो समस्या पैदा हुआ है उस का समाधान हो सके।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि समाज से न्याय समाप्त हो चुका है हर तरफ गुंडों का राज है। जहां कानून की सर्वोच्चता नहीं है, गुंडे और अपराधी तत्वों अपनी मनमानी करते हैं, ऐसा समाज कभी विकास नहीं कर सकता है हमें चाहिए कि हम समाज में कानून की सर्वोच्चता स्थापित करें और अपराध करने वालों को कठोर दंड दिलाएं ।याद रहे कि पिछले ३० जुलाई को मटियाबुर्ज क्षेत्र में जुआ खेलने पर आपत्ति करने वाले नजरुल इस्लाम उर्फ ​​पप्पू को गुंडे और अपराधियों ने बड़ी निर्दयता से हत्या कर दिया, मटिया बुर्ज थाना के तहत लीचौ बगान में रहने वाले नजरुल इस्लाम (उम्र ४५ वर्ष) अपने घर के बाहरी कक्ष मैं आराम कर रहा था कि अचानक रात साढ़े १२ बजे ५ बदमाशों ने उसके घर में घुसकर पहले उसकी लाठी और लोहे की छड़ से पिटाई की और जब वे ज़मीन पर गिर गया तो उस पर धारदार चानपड़ से वॉर किया और भाग गए जिससे उसकी मौत हो गई।

क्षेत्र में दारू, शराब, जुआ के अड्डे, गांजा चोरी की बिजली चलाने के मामले में नजरुल इस्लाम निरन्तर मुखर रहा था, इस तरह के गैर कानूनी काम करने वालों ने उसे पहले भी धमकी थी जिसकी शिकायत पुलिस को की गई थी मगर पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की और गत ३० जुलाई की रात को नज़रुल इस्लाम उर्फ ​​पप्पू कि बड़ी निर्दयता से हत्या कर दी गयी । इस मामले में पौलुस ने अब तक केवल शेख आलम को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य ५ आरोपि मोहम्मद नसीम, ​​मोहम्मद आलम, मोहम्मद इकबाल और मोहम्मद दयान फिरार हैं।