लव जिहाद पर बजरंगदल ने किया आगाह

bajrang dal
आगरा। यूपी में एक बार फिर लव जिहाद के खिलाफ कैंपेन शुरू किया है। आरएसएस से जुड़े बजरंग दल संगठन के नेता स्कूलों के बाहर पर्चे बांट कर हिंदू लड़कियों को आगाह कर रहे हैं। बजरंग दल के अज्जू चौहान ने बेटी बचाओ और बहू लाओ अभियान की शुरूआत की है और इसके लिए पर्चे छपवाकर स्कूली छात्राओं को बांटे हैं। पर्चे में लव जेहाद के बारे में समझाया गया है। आगरा में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता स्कूलों के बाहर पर्चे बांट रहे थे, इसमें लड़कियों को मुस्लिम लव जिहादियों को पहचानने और उनसे बचने के तरीके बताए गए थे। पिछले साल संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के नाम पर कैंपेन चलाया गया था। जिसमें लिखा है कि कुछ मुसलमान युवक अपने नाम को छिपाकर हिंदू नाम रखते हैं। वे हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए हाथ में कलावा बांधते हैं.हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट पहनकर और खुद को अमीर दिखाने के लिए नई और महंगी गाडिय़ां रख कर हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं।