नई दिल्ली। बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपए का लोन बिना चुकाए लंदन भागे लिकर किंग विजय माल्या के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। यह वारंट चेक बाउंस मामले में जारी किया गया है। कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वो माल्या को भारत वापस लाने के लिए दबाव बनाए।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने माल्या को 4 नवंबर को अदालत में पेश होने का फरमान सुनाया है। अदालत ने विदेश मंत्रालय से कहा कि वो लंदन में रह रहे माल्या को वारंट भेजे। अदालत ने कहा कि बार बार फरमान सुनाए जाने के बावजूद माल्या कोर्ट नहीं पहुंच रहे हैं। उनकी पेशी के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है।
उधर माल्या के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि उनके मुवक्किल देश लौटने की हालत में नहीं है। उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 7.5 करोड़ रुपए के चेक बाउंस के मामले में माल्या के खिलाफ चार केस दर्ज करवाए हैं। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट माल्या को पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुका है।