बुलंदशहर पीडि़त परिवार को 10 लाख की मदद

up govtलखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद बुलन्दशहर में हाई-वे पर हुए दुष्कर्म की पीडि़ताओं को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
श्री यादव ने पीडि़ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके साथ हुई घटना से सभी आहत हैं। आर्थिक सहायता की इस धनराशि से उनके दु:ख और पीड़ा को हालांकि कम नहीं किया जा सकता, किन्तु उनकी कुछ मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर पीडि़ताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में कहीं भी इस तरह की घटना घटित होने पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाए।