ठाणे। हथकरघा उद्योग के लिए मशहूर शहर भिवंडी में आज दो मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई जिसके बाद बचाव कर्मियों ने मलबे से चार व्यक्तियों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एक सप्ताह में शहर में इमारत ध्वस्त होने की यह दूसरी घटना है। ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने एजेंसी को बताया कि यह इमारत कल्याण रोड के हनुमान टेकड़ी इलाके में थी और सुबह करीब आठ बजे ध्वस्त हो गई। आशंका है कि सात या आठ व्यक्ति मलबे में फंसे हैं। कदम ने बताया कि ठाणे और कल्याण से आपदा नियंत्रण दल को बुलाया गया है।