सना शेख ने दिया करारा जवाब

sana sekhमुम्बई। टीवी सीरियल कृष्णदासी में आराध्या नाम का किरदार निभा रहीं ऐक्ट्रेस सना शेख को पिछले दिनों मुस्लिम कट्टरपंथियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। हालांकि, सना ने फेसबुक के जरिए उन्हें करारा जवाब भी दे डाला है। दरअसल, धर्म और रीति-रिवाज के नाम पर हंगामा मचाने वाले कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों को सना का सीरियल में अपने किरदार के लिए सिंदूर लगाना रास नहीं आया। शो में सना एक मराठी लड़की के किरदार में हैं, जो शादीशुदा हैं और किरदार में ढलने के लिए उन्हें यह सब करना पड़ता है।
कुछ कट्टरपंथियों का कहना था कि सना मुस्लिम हैं, इसलिए उन्हें मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। सना ने इस मामले पर जवाब देने के लिए सोशल साइट को जरिया बनाया और फेसबुक पर उन्हें जमकर सुनाया है। उन्होंने लिखा है कि सिंदूर लगाने से उनके मुसलमान होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका कहना है कि उनकी मां और नानी दोनों मंगलसूत्र पहनती हैं और यह सुहाग का प्रतीक है। उनका कहना है कि क्या इससे वह कम मुसलमान हो जाती हैं? इतना ही नहीं, सना ने तो यहां तक कह डाला कि जो कट्टर मुस्लिम मुझे ये बातें लिख रहे हैं वे इंस्टाग्राम और फेसबुक छोड़ क्यों नहीं देते? उन्होंने पूछा कि क्या यह एंटरटेन्मेंट नहीं है? सना ने पूछा है कि फिर वे टीवी पर उनका सीरियल क्यों देखते हैं, क्या यह हराम नहीं है? उन्होंने ऐसे लोगों से यह भी सवाल कर डाला है कि क्या सिंदूर लगाने की वजह से अल्लाह उन्हें दोजख में भेज देंगे? सना ने लिखा, इस तरह अपना वक्त इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य मनोरंजन साधनों पर बर्बाद कर क्या आपको लगता है कि आप जन्नत जाएंगे और मुझे यहां हिदायत दे रहे हैं??? सना का यह करारा जवाब जो उन्होंने फेसबुक पर लिखी है।