जयपुर। मृत व्यक्ति के दोबारा जिंदा हो जाने से बल्लुपुरा के निकट स्थित गांव चक्सु के 100 से अधिक ग्रामीण हैरान हैं। इस चमत्कार को देख कर भी उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। मृत को चिता पर जीवित देख पहले तो परिजन हैरान हो गए पर फिर वे खुशियां मनाने लगे।
सूत्रों के अनुसार, 26 वर्षीय नेहरु बैरव 23 जुलाई को घर लौटने के क्रम में ट्रक की चपेट में आ गया था। उसके परिवार वालों ने उसे प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज के लिए भर्ती किया। एक रिश्तेदार ने कहा, ‘दिन ब दिन उसकी स्थिति खराब होती जा रही थी और डॉक्टरों ने भी कह दिया था कि उसके जिंदा रहने की काफी कम उम्मीद है। शुक्रवार दोपहर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक ग्रामीण ने कहा,Óउन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु हो गयी और हम उसे ले जा सकते हैं। हम उसे घर ले आए और अंत्येष्टि के लिए तैयारियां शुरू हो गयी।’
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शाम में जब अंतिम संस्कार के लिए 100 से अधिक लोग जमा हुए तब कुछ लोगों को मृत शरीर में कुछ हलचल मालूम हुई। और जैसे ही पुजारी ने मंत्र शुरू किया बैरवा उठ बैठा।