गुरूग्राम। अगर कोई महिला सडक किनारे ठेला लगाकर छोले कुल्छे बेच रही हो तो आप उसे गरीब परिवार से ही समझेंगे। लेकिन गुडगांव में एक महिला ऐसी भी है जो करोडों की मालकिन हैं लेकिन सडक किनारे रेडी लगाकर छोले कुल्छे बेच रही है। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 34 वर्षीय उर्वशी यादव का गुडगांव में 3 करोड की कीमत का मकान है और उसके पास दो एसयूवी कारें भी हैं।
उर्वशी के ससुर भारतीय वायुसेना ने रिटायर्ड कमांडर हैं। उर्वशी के पति एक बड़ी निर्माण कंपनी में ऐग्जिक्युटिव हैं। उर्वशी के पति का एक्सीडेंट हो गया। चिकित्सकों का कहना है कि उनके दोनों हिप्स रिप्लेस करने पडेंगे। इलाज का खर्च महंगा है। पति के इलाज में लगने वाले खर्च और परिवार की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाने के लिए उर्वशी ने कमाने की सोची। अब उर्वशी गुडगांव सेक्टर 14 में एक पीपल के पेड के नीचे सुबह 8.30 से शाम 4.30 तक अपनी रेहडी लगाती हैं। इस रेडी से उर्वशी रोजाना ढाई से 3 हजार तक कमा लेती हैं। उर्वशी का कहना है कि आज की तारीख में हमारी आर्थिक स्थिति खराब नहीं है, लेकिन मैं भविष्य का जोखिम नहीं ले सकती। खराब वक्त आने का इंतजार करने से बेहतर है कि मैं आज से ही ऐसी परिस्थिति को संभालने की योजना बनाऊं। उर्वशी ने फेसबुक पर सोल स्टिरिंग्स बाय सोनाली नाम के एक पेज पर उर्वशी के स्टॉल के बारे में पोस्ट आया। इस पोस्ट को 27,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसे 9,000 से भी ज्यादा बार शेयर किया गया है। इस पोस्ट के बाद उर्वशी की रेडी प्रसिद्ध हो गई और उसके पास अपने वाले ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हो गया।