महोबा। पिछले डेढ साल से बुंदेलखंड के ह्रदयस्थल महोबा में एम्स की मांग कर रहे बुंदेली समाज ने अब निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी है, नागपंचमी पर महोबा के आल्हा चौक पर अनिश्चितकालीन उपवास चालू कर दिया है, एम्स के साथ बीमार जिला अस्पताल को आईसीयू से बाहर निकालने, बिजली जुल्म बंद करने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, मीट मंडी शहर से बाहर करने, सभी प्रमुख चौराहों पर सुलभ शौचालय बनवाने, कजली मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने, लंदन म्युजियम में रखे हस्तलिखित आल्हा खंड को वापस मंगाने, गोरखगिरि की दुर्लभ जड़ी बूटियों की पहचान व संरछण करने, एफएम रेडियो स्टेशन खुलवाने, लखनऊ खजुराहो इंटरसिटी चलवाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बुंदेली समाज सड़क पर उतर आया है।