इलाहाबाद। बुलंदशहर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर पिछले 30 जुलाई को लूटपाट के बाद मां और बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर इस समूचे घटनाक्रम की सुनवाई का निर्णय लिया है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी बी भोसले व जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए आज 8 अगस्त को तारीख तय की है।
मालूम हो कि बीते 30 जुलाई को बुलंदशहर की कोतवाली देहात क्षेत्र नेशनल हाइवे पर कुछ बदमाशो ने नोएडा से शाहजहांपुर कार से जा रहे एक परिवार को रोका व रुकने पर कार में सवार परिवार को अगवा कर लिया। बदमाश परिवार को हाइवे से करीब 50 मीटर दूर खेतो में ले गए। बदमाशों ने पहले परिवार के साथ लूटपाट की उसके बाद माँ और बेटी के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। करीब डेढ़ घंटे तक इस परिवार के साथ हैवानियत को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।