नई दिल्ली। एक देश एक टैक्स वाला जीएसटी बिल आज लोकसभा में पेश किया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी बिल पेश करते हुए विपक्ष का शुक्रिया अदा किया. शाम छह बजे पीएम मोदी जीएसटी को लेकर अपनी बात रखेंगे. बीजेपी और कांग्रेस ने सांसदों को व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा है. वित्त मंत्रालय का जोर अगले साल एक अप्रैल से कर उपायों को कार्यान्वित करने पर है. राज्यसभा ने बुधवार को ही जीएसटी विधेयक को पारित किया था. सरकार की ओर से छह संशोधन पेश किए गए जिन्हें सदन ने सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान कर दी थी. यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है।