बिजनेस डेस्क। स्वतंत्रता दिवा के मौके पर सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर्स लांच कर रहीं हैं7 ऐसे में स्पाइस जेट एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है7 एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने इस ऑफर में टिकट का दाम 399 रुपये रखा है। हालांकि इसमें टैक्स और सरचार्ज शामिल नहीं हैं और यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा रूटों के लिए ही है। ग्रेट इंडिपेंडेंस सेल नाम का यह ऑफर 9 अगस्त से 11 अगस्त की रात तक खुला रहेगा, जिसमें 18 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक की टिकट बुक की जा सकेंगी। इस ऑफर में जो रूट शामिल हैं उनमें अहमदाबाद-मुंबई, अमृतसर-श्रीनगर, बेंगलुरु-चेन्नई, बेंगलुरु-कोच्चि, कोयंबटूर-हैदराबाद, जम्मू-श्रीनगर, मुंबई-गोवा हैं।