बस अड्डे पर खुलेंगे वी मार्ट और बिग बाजार

big
लखनऊ । आने वाले दिनों में प्रदेश के कई बस अड्डों पर यात्रियों को बसों के साथ ही खरीदारी की भी सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम प्रबंधन ने प्रदेश के ज्यादातर बस अड्डों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का खाका तैयार किया है। बस अड् डों पर खरीदारी के लिए वी मार्ट का शोरूम होगा तो चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए मुम्बई के प्रसिद्व बबलू टिक्की वाले की चाट उपलब्ध होगी। इसके अलावा बड़े-बड़े बस अड्डों पर बिग बाजार का भी शोरूम खुलेगा। इस महीने के अंत तक इस पर पुख्ता मुहर लगने की संभावना है।
बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों को खरीदारी के लिए अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। एक ही छत के नीचे अब उन्हें अपने पूरे परिवार के लिए जरूरी चीजें मिल सकेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन ने इसके लिए वी मार्ट के अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा बिग बाजार और बबलू टिक्की वाले को भी परिवहन निगम की ओर से बस अड्डों पर फ्रेंचाइजी खोलने के लिए ऑफर किया गया है। जिनमें से वी मार्ट ने परिवहन निगम के प्रस्ताव पर लगभग हामी भी भर दी है। वी मार्ट प्रदेश के कई बस अड्डों के अलावा राजधानी के कैसरबाग बस अड्डे की पहली मंजिल पर खाली पड़े स्थान पर अपना शोरूम खोल सकता है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक राजीव चैहान ने बताया कि निगम के ज्यादा से ज्यादा बस अड्डों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित किया गया है। जिनमें वी मार्ट कम्पनी के पदाधिकारियों ने निगम के बस अड्डों पर शोरूम खोलने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कम्पनी के प्रतिनिधि प्रदेश के जिन बस अड्डों पर उन्हें शोरूम खोलना है उसका सर्वे कराएंगे। जिसके बाद वे निगम प्रबंधन को इसकी जानकारी देंगे। सब कुछ सही हुआ तो कम्पनी के साथ निगम का करार हो जाएगा और यात्रियों को बस अड्डों पर वी मार्ट के सभी उत्पाद मिलना शुरू हो जाएंगे। महाप्रबंधक ने बताया कि बिग बाजार को चूंकि ज्यादा स्पेस की आवश्यकता होती है ऐसे में जो भी बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर तैयार हो रहे हैं उन पर बिग बाजार के शोरूम खुलेंगे। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने बस अड्डों पर खाली जगह का किस तरह सदुपयोग किया जाए जिससे निगम को राजस्व प्राप्त हो सके इसके लिए अधिकारियों को कम्पनियों के अधिकारियों से सम्पर्क करके प्रस्ताव देने के लिए भेजा था। जिसके बाद मुख्यालय पर तैनात महाप्रबंधक राजीव चैहान ने दिल्ली व मुम्बई में कम्पनी के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें बस अड्डों पर शोरूम खोलने के लिए प्रस्ताव दिया है।