लखनऊ अगस्त। दो दिन में उप्र कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। कांग्रेस का का हाथ छोडऩे वाले 3 मुस्लिम विधायक बसपा में शामिल हुए है। गुरूवार को जिन 3 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा उनमें दो पिछड़े वर्ग से और एक ब्राह्मण है इन सभी ने भाजपा का दामन थामा है।
उप्र कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। पार्टी 27 साल से बेहाल उप्र को मुद्दा बना कर 2017 की तैयारी कर रही है। राहुल गांधी के दौरे और सोनिया गांधी के वाराणसी में शानदार रोड शो के बावजूद पार्टी के विधायकों की तादात 29 से घट कर 23 रह गई है। उप्र की विधानसभा 403 सदस्यों की है। पार्टी के संवाद विभाग के उपाध्यक्ष वीरेंद्र मदान ने कहा कि जिन विधायकों ने पार्टी छोड़ी है वे पहले ही राज्यसभा चुनाव में दूसरे दलों को वोट कर चुके है। पार्टी के जनाधार पर इससे कोई फर्क नही पड़ेगा। कांग्रेस मिशन 2017 के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है।