लखनऊ। यूपी पुलिस को कभी मंत्री की भैंस खोजनी पड़ती है तो कभी बकरी। इस बार उसे सांसद का कुत्ता ढूंढऩा पड़ रहा है। आगरा से बीजेपी के सांसद और पूर्व राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया का पालतू कुत्ता लापता हो गया है। उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ने सीधे एसपी सिटी के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। सासंद का आवास यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस में स्थित है। वहां हरदम सीआईएसएफ की हाई सिक्यॉरिटी तैनात रहती है फिर भी सांसद का कुत्ता गायब हो गया। सांसद कठेरिया ने दो लैब्राडोर कुत्ते पाल रखे हैं। एक का नाम कालू और दूसरे का नाम भूरा है। मृदुला ने बताया कि मंगलवार सुबह कालू को दैनिक क्रिया के बाद से लापता है।