सोने में सुधार: चांदी फिसली

goldबिजनेस डेस्क। विदेश में कमजोरी के बावजूद आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने सोने में लिवाली की। इसके चलते शनिवार को इसमें लगातार दो सत्रों से जारी गिरावट थम गई। इसके चलते शनिवार को इसमें लगातार दो सत्रों से जारी गिरावट थम गई। स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 25 रुपये सुधरकर 31 हजार 75 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते दो सत्रों में सोना 230 रुपये लुढ़का था। इसके उलट चांदी में दबाव बना रहा। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में सफेद धातु और 350 रुपये टूट गयी।