चीफ जस्टिस ठाकुर: मोदी के भाषण पर उठाया सवाल

justis TS Thakurनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किए की प्राचीर से दिए गए भाषण पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पीएम का भाषण डेढ घंटा सुना। उम्मीद थी कि इंसाफ के लिए भी कुछ कहेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला। ठाकुर ने कहा कि अंग्रेजों के वक्त भी दस साल में इंसाफ मिल जाता था लेकिन अब सालों लग जाते हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए टीएस ठाकुर ने कहा- मैं कोर्ट में और बाहर बड़ी बेबाकी से बोलता हूं। जहाँ आ गया हूँ, उससे आगे जाने की ख्वाहिश नहीं। इसलिए दिल से बोलता हूँ। मुझे सच बालने से डर नहीं लगता है। मैं अपने कॅरियर के सर्वोच्च पर हूं। उन्होंने कहा कि- कानून मंत्री से भी हमको बहुत सी उम्मीदें थी। जजों की नियुक्ति में देरी से गरीब इंसाफ से वंचित होंगे।