यूपी में शराब की बिक्री हुई कम, अखिलेश गरम

cm1
लखनऊ। यूपी की अखिलेश सरकार आजकल राजस्व बढ़ाने के लिए काफी परेशान है। सरकारी खजाने में धन जमा करने के लिए नये-नये टैक्स लगा रही है। पेट्रोल और डीजल पर भी वैट बढ़ा दिया है जिससे घटे दाम का लाभ जनता नहीं मिलने वाला। राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार किस हद तक जा सकती है यह तो बानगी भर है।
सरकार ने सूबे में शराब की खपत और बढ़ाने का जिम्मा अपने जिलाधिकारियों को सौंपा है। शराब की बिक्री में आयी कमी से सरकार परेशान है। अंग्रेजी शराब में लगतार मूल्य वृद्धि के कारण इसकी बिक्री कम हुई है।
यूपी में अंग्रेजी शराब की बिक्री लगातार गिर रही है, जिसके चलते सरकार का राजस्व प्रभावित हो रहा है। अंग्रेजी शराब की बिक्री में कमी आने के कारण सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। यूपी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए इस कमी पर नियंत्रण करने का आदेश दिया है।