साइबर क्राइम में भी यूपी बना नम्बर वन

Cyber-Crime-
लखनऊ। देश में हर हिसाब से बड़ा राज्य यूपी अब साइबर क्राइम में भी नम्बर वन हो गया है। ताजा सरकारी आकड़ों की मानेें तो साइबर क्राइम की लिस्ट में यूपी सबसे ऊपर है। देश में कुल 758 में से 371 केवल यूपी के हैं।
2014 में यूपी में साइबर क्राइम के करीब 371 मामले सामने आए हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं. देश भर में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के प्रकाशन के कुल 758 मामले दर्ज किए गए हैं।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में पिछले साल अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के प्रकाशन के 758 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से ऐसे सबसे अधिक 371 मामले यूपी में, कर्नाटक में 72 और राजस्थान में 55 मामले सामने आए हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में 191 मामलों का निपटारा किया गया, जबकि 313 मामले लंबित हैं, 2014 में ऐसे मामलों में 491 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।