केवल आधार से मिल जायेगा मोबाइल कनेक्शन

adhar1बिजनेस डेस्क। सरकार ने नये मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार ई-केवाईसी की अनुमति दे दी है. यानी अब प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन के लिए अनेक तरह के कागजी दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी बल्कि ब्रिकी केंद्र (पीओएस) पर आधार कार्ड और आपके फिंगरप्रिंट से ही काम चल जाएगा. मोबाइल का नया कनेक्शन लेने के लिए अब पहले की तरह भारी-भरकम कागजात की जरूरत नहीं होगी बल्कि सिर्फ आधार कार्ड नंबर पर आपको नया मोबाइल कनेक्शन मिल जाएगा. सरकार ने इस तरह के आवेदन पर काम व सत्यापन की आनलाइन प्रक्रिया को तेज व आसान बनाने के लिए ई-केवाईसी नियम जारी किए हैं. नई प्रणाली में सिम एक्टिवेशन के लिए केवल आधार देना ही काफी होगा।