पीएम मोदी की स्टार्टअप योजना को लगे पंख

Startupबिजनेस डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी स्टार्टअप योजना को पंख लगने लगे हैं। ऑस्ट्रेलियाई मूल के दो दोस्तों- क्रिस डोरो और बेन जेम्स उन फॉरेन एंजल इन्वेस्टर्स में शामिल हैं ने इस योजना में निवेश किया है। जिन्होंने भारत में मौजूद अन्य महाधनवानों (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल या एचएनआई) के साथ मिलकर स्टार्टअप रिपेयरईजी में निवेश किया है। क्रिस और बेन क्रमश: लौरिया पीटी और जीआरटी इंडिया नाम की कंपनी चलाते हैं। दोनों ने जेएम मॉर्गन स्टैनली के पूर्व वाइस चेयरमैन पी कृष्णमूर्ति और कुछ अन्य एचएनआई के साथ मिलकर रिपेयरईजी में 2,75,00 डॉलर का निवेश किया है। भारतीय स्टार्टअप्स में न सिर्फ इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स निवेश बढ़ा रहे हैं, बल्कि सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मिडल ईस्ट में भी इस योजना का प्रभाव बढ़ रहा है।