सर्वे में पीएम मोदी का कामकाज अव्वल: जनता की पंसद

mahatma-gandhi-narendra-modiनई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। कामकाज और नीतियों को लेकर अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहने वाली सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई है। इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। सर्वे की माने तो 2019 में होने वाले चुनावों में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे के अनुसार इस सर्वे को अंतिम रूप देने के लिए 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों के 12,321 लोगों की रायशुमारी की गई है। 53 फीसदी लोगों ने कहा बतौर पीएम मोदी का प्रदर्शन शानदार है। ये सर्वे 15 जुलाई 2016 से 2 अगस्त 2016 के दौरान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 50त्न लोगों ने नंबर वन नेता मानते हुए उन्हें पीएम पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया है जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 13त्न एवं सोनिया गांधी को 6त्न लोगों ने पीएम पद के लिए अपनी पंसद बताया है। सर्वे के मुताबिक अगरर अभी चुनाव हुए तो केंद्र में सत्तासीन एनडीए गठबंधन को को 304 सी मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 94 सीटें तथा अन्य को 145 सीटें मिलने का अनुमान है। 2014 में हुए आम चुनाव में एनडीए को 336, यूपीए को 59 और अन्य को 148 सीटें मिली थी।