17 महीने से है प्रेगनेंट महिला!

pregnentबीजिंग, (आरएनएस)। चीन में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चीन के हुनान प्रांत की एक महिला ने दावा किया है कि वह 17 महीने से प्रेगनेंट है और अभी तक बच्चे की डिलिवरी नहीं हो पाई है। वांग शी का कहना है कि उनकी डिलिवरी डेट नवंबर 2015 थी लेकिन उसके 8 महीने बीत जाने के बाद भी बच्चे की डिलिवरी नहीं हो पाई है। जब महिला डॉक्टरों के पास पहुंची तो उन्होंने कहा कि अभी तक प्लेसेंटा पूरी तरह से डिवलेप नहीं हो पाया है जिसकी वजह से बच्चे की डिलिवरी नहीं की जा सकती। वांग ने अपने दावों को सच साबित करने के लिए लोकल गवर्नमेंट से जारी ऑफिशल डॉक्युमेंट भी शेयर किए हैं। हालांकि उनके इस दावे को कई मेडिकल एक्सपर्ट खारिज कर चुके हैं। एक्सपर्ट को उनके दावे पर विश्वास नहीं हो रहा है। इस महिला ने कहा है कि उन्हें प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई और वह बिल्कुल सामान्य हैं। वांग डॉक्टरों के पास 30 से ज्यादा बार चेकअप के लिए जा चुकी हैं। डॉक्टरों ने उसे बताया कि वह ऑपरेशन से बच्चे की डिलिवरी नहीं करा सकते है। क्योंकि भ्रूण अभी भी पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया है। ये हैं वांग के पति। अब तो उनका पिता बनने का इंतजार बहुत लंबा हो गया है।