जमीन आवंटन को लेकर विवादों में बाबा रामदेव

ram dev
शिमला। कई विवादों में घिरे योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों में आ गये हैं। हिमाचल में ट्रस्ट को दी गयी जमीन की जांच के लिए सरकार ने एलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि सरकार सोलन जिले में साधुपुल के निकट बाबा रामदेव के ट्रस्ट को भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कराएगी।
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने कांडाघाट-छैल राजमार्ग पर कहलोग गांव में साल 2010 में 17.31 लाख रूपये में बाबा रामदेव के ट्रस्ट को 20 एकड़ जमीन 99 साल के पट्टे पर दी थी।