मोबाइल उपभोक्ताओं सावधान: कॉल ड्राप में एयरटेल है नम्बर वन

airtale
नई दिल्ली। मोबाइल उपभोक्ताओं को जानकर हैरानी होगी कि अपने को नेटवर्क के मामले में नम्बर वन कहने वाली सुनील मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल की सबसे ज्यादा शिकायत कॉल ड्राप मामले में हुई है। देश में 4जी सेवा लाने का दावा करने वाली कंपनी की कलई अब खुलने लगी है। उपभोक्ताओं ने एयरटेल की शिकायत ट्राई से की थी।
इसके बाद वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल का नंबर है। इस साल 30 जून, 2015 तक एयरटेल के खिलाफ कॉल ड्रॉप की 31 शिकायतें आई हैं। इसके बाद वोडाफोन के खिलाफ 17 और बीएसएनएल और आइडिया दोनों के लिए प्रत्येक 10 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। अनिल अंबानी की रिलायंस कम्यूनिकेशंस के खिलाफ आठ, एनटीएस के खिलाफ दो और एयरसेल तथा टाटा दोनों के खिलाफ एक-एक शिकायत आई हैं।