कच्चे तेल का दाम गिरा, सस्ते होंगे पेट्रोल और डीजल!

petrol pumpनयी दिल्ली (आरएनएस)। एशियाई बाजारों में नरमी के रूख के बीच स्थानीय वायदा कारोबार में कच्चा तेल वायदा 1.54 प्रतिशत गिरकर 3,189 रुपये प्रति बैरल रह गया। सटोरिये अपने कारोबार को सीमित दायरे में रखने पर ध्यान दे रहे थे।
सितंबर में डिलीवरी वाले कच्चा तेल वायदा का भाव 50 रुपये यानी 1.54 प्रतिशत घटकर 3,189 रुपये प्रति बैरल रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में इसमें आज 4,880 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसके साथ ही अक्टूबर में डिलीवरी वाले कच्चे तेल का भाव भी 48 रुपये यानी 1.46 प्रतिशत गिरकर 3,247 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 187 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
विश्लेषकों का कहना है कि कचचे तेल के वायदा कारोबार में गिरावट इसके वैश्विक बाजार के रझान के अनुरूप ही रही। अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में वृद्धि के आंकड़े सामने आये हैं। इससे आपूर्ति अधिक रहने की धारणा बनी है जबकि दूसरी तरफ व्यापारियों ने हाल में आई तेजी को देखते हुये मुनाफा काटना बेहतर समझा।
मंगलवार को कच्चे तेल के दाम उंचे रहे। ऐसे समाचार हैं कि कच्चे तेल उत्पादन में कटौती की ओपेक और रूस के सुझाव पर अब ईरान ध्यान दे रहा है और उनके साथ मिलना चाहता है। इससे पहले इस तरह का प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाया था। वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट का अक्तूबर डिलीवरी भाव 73 सेंट घटकर 47.37 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट तेल का अक्तूबर डिलीवरी भाव 61 सेंट घटकर 49.35 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।