मोदी का जलवा: बलूचिस्तान में लोगों ने लहराया तिरंगा

narenda modiनई दिल्ली। बलूचिस्तान में आजादी के समर्थकों ने हाथ में तिरंगा और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए हैं। बलूचिस्तान में हो रही हिंसा को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ पिछले चार दिनों से सुई, डेरा बुगती, जाफराबाद और नसीराबाद के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में पीएम नरेंद्र मोदी और शहीद बलोच नेता अकबर बुगती की भी तस्वीरें नजर आ रही थीं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से दिए अपने भाषण में भी बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया था। इसके बाद बलूचिस्तान के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए संदेश भी भेजे थे। पीएम मोदी द्वारा बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाए जाने के बाद से दुनियाभर में बलूचिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।