अब किसी भी कैश डिपॉजिट मशीन से जमा करें कैश

ATM-now-passing-50बिजनेस डेस्क। अब दूसरे बैंक के एटीएम पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन में आसानी से पैसा जमा कर सकेंगे, चाहे आपका खाता उस बैंक में न हो। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस सर्विस को गुरूवार से शुरू कर किया है। अभी इस सर्विस में केवल तीन बैंकों को जोड़ा गया है, जिसके कस्टमर्स आपस में किसी भी एटीएम से कैश जमा कर सकेंगे। एनपीसीआई ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को केवल तीन बैंकों में शुरू किया है। आंध्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव बैंक के कस्टमर्स एक दूसरे के एटीएम पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन से इस सुविधा का उठा सकेंगे।