भारतीयों के पास 78 हजार करोड़ का कबाड़ ही है

olxमुंबई। भारतीय परिवारों के पास बिना इस्तेमाल या बेकार पड़े सामान का आंकड़ा 78,300 करोड़ रपये का पहुंच गया है। यह बात एक सर्वे में सामने आयी है। ओएलएक्स क्रस्ट कंज्यूमर रिसर्च ऑन यूज्ड गुड्स एंड सेलिंग ट्रेंड्स सर्वेक्षण संयुक्त रूप से भारत बाजार अनुसंधान ब्यूरो आईएमआरबी के साथ 16 शहरों में किया गया। सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि देश में वस्तुओं को बेकार में जमा करते रहने चलन लगातार बढ़ रहा है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश में वस्तुओं के समाजमा करने की दर की एक साल पहले की तुलना में तीन प्रतिशत बढ कर 90 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।