वाट्सएप ने पॉलिसी में किया बदलाव, शेयर करेगा आपका मोबाइल नंबर

whatsapनई दिल्ली (आरएनएस)। मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप ने अपनी ग्लोबल प्राइवेसी पॉलिसी (वैश्विक गोपनीयता नीति) में सुधार किया है। इसके तहत अब वह यूजर्स के फोन नंबरों को अपनी मूल कंपनी फेसबुक के साथ साझा करेगी। वाट्सएप के एक प्रवक्ता ने बताया कि फेसबुक द्वारा 2014 में 19 अरब डॉलर (करीब 1273 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने के बाद से यह पहला मौका है, जब वाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में सुधार किया है। फेसबुक फोटो शेयरिग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का भी संचालन करता है। फेसबुक परिवार की कंपनियों के हिस्से के रूप में, वाट्सएप इस परिवार की कंपनियों से सूचना ले और दे सकता है। हमें उनसे जो जानकारी प्राप्त होती है, हम उसका उपयोग कर सकते हैं और हम जो शेयर करते हैं, वे उस सूचना का उपयोग कर सकते हैं। इससे हमारी सेवाओं और उनके प्रस्तावों को प्रदान, संचालन, सुधार करने, तथा समझाने व अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी। ही किसी थर्ड पार्टी के साथ साझा किया जाएगा। वास्तव में फेसबुक यूजर्स के वाट्सएप संदेशों का किसी भी उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं करेगी। हालांकि हमारी सेवाओं को प्रदान तथा संचालन करने में मदद करने के मामले में यह लागू नहीं होगा। यह कदम उठाने के साथ ही वाट्सएप की बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह दुनियाभर में अपने एक अरब यूजर्स को उनके डाटा की सुरक्षा का यकीन दिला सके। वाट्सएप यूजर्स को सीमित समय-सीमा में ये विकल्प देगा कि वह अपनी जानकारी फेसबुक के साथ साझा करना चाहते हैं या नहीं।