मिशन 2017 कैम्पेन वॉर: सभी दलों में उडऩखटोलों पर जोर

helecoper warलखनऊ। अगले साल यानि 2017 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। तूफानी चुनाव प्रचार के लिए पार्टियों में हैलीकॉप्टर बुक करने की कवायद शुरू हो गई है। अपने वीवीआईपी नेताओं के लिए उडऩखटोले की जुगत में वैसे तो सभी पार्टियां लगी है लेकिन बीजेपी इन सबसे आगे है। बीजेपी में बड़े नेताओं की भरमार भी है जिनकी डिमांड भी काफी है ऐसे में पार्टी सोच रही है कि इन नेताओं की ब्रांडिंग को भुनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा हेलीकाप्टर किराये पर लिए जायें जिससे क्षेत्र में पहुंच सकें।
दिग्गज नेताओं की रैपिड रैलियों के लिए लगभग सभी पार्टियां हैलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती हैं। जहां एक तरफ बीजेपी इस बार सबसे ज्यादा हैलीकॉप्टर इस्तेमाल कर सकती है वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस भी पिछली बार से ज्यादा हैलीकॉप्टर किराए पर ले रहे हैं। जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ेंगी तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है। हालांकि कंपनियों ने अब तक किसी भी पार्टी के साथ सौदा पक्का होने की पुष्टि नहीं की है। ज्याद से ज्यादा वोटरों तक पहुंच सकें इसलिए राजनीतिक पार्टियां हैलीकॉप्टरों से रैलियां करते हैं। एयरलाइंस सूत्रों की मानें तो बीजेपी करीब दर्जनभर हेलिकॉप्टर किराए पर लेने का विचार कर रही है। जबकि सपा छह से लेकर आठ हेलीकॉप्टर ले सकती है। माना जा रहा है कि पीके कांग्रेस में नयी योजना के तहत इस बार ज्यादा उडऩखटोला लेंगे जिससे कि उनकी रणनीति कामयाब हो सके। इस बार जहां राजबब्बर, संजय ङ्क्षसंह, शीला दीक्षित और गुलामनवी आजाद जैसे दिग्गज मैदान में प्रचार करेंगे वहीं दूसरी ओर दूसरे प्रदेशों से भी नेताओं को बुलाया जा सकता है।