पश्चिम बंगाल नहीं अब केवल बंगाल बोलिए हुजूर

mamtaकोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगाली में बांग्ला करने और अंग्रेजी में बंगाल करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ, हालांकि कांग्रेस, वाममोरचा व भाजपा ने राज्य का एक साथ दो नाम रखने का प्रस्ताव का विरोध किया. कांग्रेस व वाम मोरचा ने इसके खिलाफ विधानसभा से वाकआउट किया. अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा और लोकसभा में पारित होने के बाद ही नाम परिवर्तन संभव हो जायेगा. विधेयक पारित होने के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की और प्रस्ताव को शीघ्र ही पारित करवाने का अनुरोध किया।