कांग्रेस बोली: ड्रेस कोड पर मंत्री का बयान, महिलाओं का अपमान

congress logoलखनऊ। भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डा0 महेश शर्मा ने विदेशी सैलानियों के लिए ड्रेस कोड की एडवाइजरी जारी करके इस देश का अपमान कराया है।
प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने आज जारी बयान में कहा कि आश्चर्य तो यह है कि संस्कृति के उन्नयन की जिम्मेदारी उठाने वाले मंत्री को यह भी नहीं मालूम कि यह देश हमेशा-हमेशा से ”अतिथि देवो भवÓÓ में आस्था रखता चला आ रहा है। विदेशी सैलानी को अतिथि मानकर उसे हम देवता की श्रेणी में रखते हैं। वे क्या खायें, क्या पहनें, पर कोई राय देना हमारी परिधि में नहीं है। इस तरह की सलाह केवल देश की संस्कृति का मजाक बनाती है और जिस विभाग के डा0 शर्मा मंत्री हैं उस विभाग को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।श्री त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाय। उन्होने कहा कि क्या सिर्फ महिलाओं के लिए ड्रेस कोड होता है? पुरूषों के लिए क्यों नहीं? सारी दुनिया में नर-नारी समता का आन्दोलन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में इस तरह का बेतुका बयान नारियों के प्रति इस मंत्री की तुच्छ मानसिकता का परिचायक है।