रिलायंस का धांसू ऑफर: 1 रुपये में 300 मिनट

Anil Ambani's Reliance Ends Talks to Sell Tower Assets to GTLबिजनेस डेस्क। रिलायंस कंपनी ने अपनी 4जी एप-टू-एप कॉलिंग की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर यूजर्स को महज 1 रुपये में 30 दिनों के लिए 300 मिनट टॉकाटाइम दिया जाएगा। ये एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर है। इस ऑफर का नाम है कॉल ड्राप से छुटकारा। रिलायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उपभोक्ता बिजनेस) ने बताया कि इस तरह का प्लान देश में पहली बार पेश किया गया है। जिसमें दिल्ली-एनसीआर में एप-टू-एप कॉलिंग के लिए महज 1 रुपये में 300 मिनट दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि ग्राहक एक दिन में सिर्फ 10 मिनट ही कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
जाहिर है कि रिलायंस के करीब 110 मिलियन यूजर्स है हालांकि, कंपनी ने अपने 4जी यूजर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है। रिलायंस के अलावा एयरटेल और वोडाफोन भी अपने यूजर्स को बेहतर और सस्ती सर्विस उपलब्ध कराने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।