यूपी में डेंगू के 32 नये मामले सामने आए

dengue-feverलखनऊ (आरएनएस)। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, अरूण कुमार सिन्हा ने आज यहां बताया कि 30 अगस्त, 2016 को प्रदेश में डेंगू केे 32 मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 174 मरीज डेंगू से प्रभावित हुए हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा जारी रिपोर्ट के अुनसार इस घातक ज्वर से अभी तक केवल 02 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जापानी इंसेफलाईटिस बुखार के ग्रसित 66 रोगियों की जानकारी मिली है। इस बुखार से 04 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में कालाजार से 66 तथा चिकुनगुनिया से 02 मरीज ग्रसित मिले हैं। लेकिन इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। श्री सिन्हा के अनुसार डेंगू रोग के मामले 10 जनपदों में मिले हैं। बस्ती में 01, सीतापुर में 06, उन्नाव में 02, लखनऊ में 87, कानपुर नगर में 10, हमीरपुर में 05, बांदा में 09, मेरठ में 19, गाजियाबाद में 34 तथा गौतमबुद्धनगर में 01 मरीज डेंगू से ग्रसित है। इन जनपदों के शासकीय चिकित्सालयों में इनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों का बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाए। इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। यदि किसी भी जनपद से इस प्रकार के रोगों के इलाज में कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।