57 पॉलिटिकल पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

election comiमुंबइ (आरएनएस)। राज्य में आयकर से जुड़े अधूरे कागजात जमा कराने वाले गैर मान्यता प्राप्त 57 दलों का पंजीयन रद्द कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के पास 365 राजनीतिक दलों का पंजीयन है। इसमें 17 मान्यता प्राप्त दल हैं। अब तक 248 गैर मान्यता प्राप्त दलों का पंजीयन रद्द हो चुका है। इन दलों को मुक्त चुनाव चिह्न आवंटन में वरीयता नहीं मिलेगी। राजनीतिक दलों को हर साल आयकर रिटर्न व ऑडिट की कॉपी चुनाव आयोग के पास जमा करना जरूरी है।