विशेष रंग के स्केच पेन का राज्यसभा व विधान परिषदों में होगा उपयोग

Parliament_Houseनई दिल्ली (आरएनएस)। राज्य सभा व विधान परिषदों के भविष्य में होने वाले चुनावों में मतपत्र पर उपयोग करने के लिए चुनाव अधिकारियों को अब केवल बैंगनी रंग के स्केच पेन का उपयोग करना होगा। चुनाव आयोग ने कहा, ‘आयोग ने निर्देश जारी किया है कि भविष्य में विशेष डिजायन वाले बैंगनी रंग के स्केच पेन जो कि विशेष फर्म में निर्मित होगा। इस फर्म व स्केच को चुनाव आयोग द्वारा अप्रूव किए जाने के बाद भविष्य में होने वाले चुनावों में उपयोग होगा।’ चुनाव आयोग के अनुसार, ‘इस तरह का स्केच पेन मतदाता और मतदान के समय मतपत्र पर वरीयताओं की रिकॉर्डिंग के लिए साधन बनेगा यह नामित मतदान अधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदाता को दी जाएगी और बाहर आने के बाद मतदाता द्वारा वापस ले लिया जाएगा।’ उच्चस्तरीय चुनावी पैनल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में इस बात की अवमानना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग ने कि इसने स्पष्ट रूप से मुख्य चुनाव अधिकारियों की भूमिका व जिम्मेवारियों का उल्लेख किया है।