500 रुपए में लीजिए 200 साल पुरानी जेल में एक दिन ठहरने का मजा

jail 1संगारेड्डी (आरएनएस)। अगर आप जेल में रुकना चाहते हैं तो आपकी ये तमन्ना पूरी हो सकती है। आपको बस इसके लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे। तेलंगाना के मेदक जिले में औपनिवेशक युग की एक जेल में ठहरने के लिए आपको 500 रुपये किराया देना होगा। संगारेड्डी में स्थित ये जेल करीब 220 साल पुरानी है। जिसे अब एक संग्राहलय में बदल दिया गया है। इस जेल का निर्माण साल निजाम शासन के वक्त 1796 में किया गया था। जेल के विभाग ने लोगों के ठहरने के लिए स्पेशल स्कीम चलाई है। जेल प्रशासन ने इस स्कीम को ‘फील द जेलÓ नाम दिया है। इस स्कीम के तहत कोई व्यक्ति अगर 24 घंटे के लिए जेल में रुकना चाहता है तो उसे 500 रुपये किराया देना होगा। जेल में ठहरने वाले शख्स को खादी की बनी कैदियों वाली ड्रेस, स्टील की प्लेट और गिलास, एक मग, नहाने और धोने का साबून बिस्तर और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। जेल में ठहरने वाले शख्स को कोई काम नहीं करना होगा हालांकि उसे अपने बैरक की सफाई करनी होगी। साथ ही वो चाहे तो वहां पौधे लगा सकते हैं।