लखनऊ में अखबार हॉकरों की हड़ताल जारी: पढऩे को तरसे लोग

news paperलखनऊ। कमीशन बढ़ाने को लेकर लखनऊ में न्यूजपेपर हॉकरों की हड़ताल से शहरवासी अखबार के लिए तरस रहे हैं। हॉकरों की हड़ताल के चलते पूरे शहर में अखबार का अकाल सा पड़ गया है। 1 सितंबर से जारी हड़ताल अभी चल रही है और हॉकरों ने आज भी अखबार के बंडलों को हाथ तक नहीं लगाया। करीब 35 लाख की आबादी वाले लखनऊ शहर में अखबार घरों तक आज भी नहीं पहुंचा जिससे आम आदमी परेशान है। हॉकरों की मांग है कि उनका कमीशन काफी कम है जिसको बढ़ाया जाये। नाका सेंटर के हॉकर राम किशोर ने बताया कि मांगों को लेकर हड़ताल तबतक जारी रहेगी जबतक अखबार प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानेंगे। शुक्रवार को सुबह हजारों की संख्या में हॉकरों ने सीएम अखिलेश यादव के आवास पर प्रदर्शन किया और अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की। अखबार की उठान न होने जहां प्रबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं अखबार पाठकों को भी मायूसी हाथ लगी।