रिलायंस जियो के प्रचार में मोदी: मचा घमासान

jio with modiनई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी के विज्ञापन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमिताभ बच्चन, सलमान खान और हेमा मालिनी जैसे कलाकारों की सूची में शामिल हो गए हैं। जनता दल यूनाईटेड ने इसकी आलोचना की है। विज्ञापन के सामने पीएम मोदी के आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि वे अपरोक्ष रुप से मुकेश अंबानी की कंपनी के आर्थिक पैरोकार बने हुए हैं। मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया वाले सपने को साकार करने का ख्वाब दिखाते हुए जियो लांच किया और योजनाओं की झड़ी लगा दी। जैसे कि देश में कोई बड़ी क्रांति आने वाली हो।
उन्होंने कहा कि जिस देश में 75 करोड़ से ज्यादा लोग खुले में शौच को जाते हों, जिस देश में बीपीएल परिवार की संख्या 30 करोड़ हो और हर रोज लगभग 20 करोड़ लोग भूखे पेट सोते हों। भला उस देश में जियो के जरिए कौन की क्रांति आएगी।पीएम मोदी और भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए कि पहले 20 करोड़ की आबादी को रोटी चाहिए या देश में बचे हुए 30 करोड़ लोगों को मोबाइल।