केजरीवाल के मंत्रियों के विदेश दौरों पर एलजी की टेढ़ी नजर!

aapनई दिल्ली (आरएनएस)। उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के विदेशी दौरों को भी निशाने पर लिया है। इन पर विदेशी दौरे में दिल्ली सरकार की गाइडलांइस को नजरअंदाज करने का आरोप हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक, मंत्रियों और उनके स्टॉफ के विदेशी टूर की उपराज्यपाल से मंजूरी लेनी जरूरी है, लेकिन सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष में उपराज्यपाल से मंजूरी लेना जरूरी नहीं समझा। 12 सितंबर तक देना होगा जवाबउपराज्यपाल के निर्देश पर उनके विशेष सचिव आरएन शर्मा ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरे और उनके साथ गए स्टॉफ, कंसल्टेंट व विभाग प्रमुखों के बारे में विस्तृत जानकारी हर हाल में 12 सितंबर तक उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी है। आप सरकार में पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान सबसे अधिक विदेशी दौरे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के है। इनमें से अधिकतर दौरे दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए विदेशी अनुभव लेने के नाम पर किए गए है। लेकिन बावजूद इसके अब तक दिल्ली को कुछ खास हासिल नहीं हो सका है। इसके बाद सत्येंद्र जैन और गोपाल राय ने स्वीडन, मलेशिया समेत कई देशों की यात्रा की है, जिसमें जैन और उनके स्टॉफ का मलेशिया दौरा सुर्खियों में रहा।
कुछ दिन विवादों पर रहेगी नर्मीफिलहाल, दिल्ली में सियासी पारा अगले कुछ दिनों तक नीचे रहेगा, क्योंकि उपराज्यपाल नजीब जंग शनिवार से 10 दिन के विदेश दौरे पर जा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 4 सितम्बर को रोम के वेटिकन शहर में होने जा रहे समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार को इटली रवाना हो गए हैं।
००