तृणमूल कांग्रेस बनी देश की सातवीं राष्ट्रीय पार्टी

Kolkata: TMC Supremo and WB CM Mamata Banerjee during a party rally in Kolkata, on Thursday. PTI Photo by Ashok Bhaumik(PTI1_30_2014_000102A)

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में एक ओर बसपा से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने का खतरा मंडरा रहा है वहीं तृणमूल कांग्रेस देश की ताजातरीन राष्ट्रीय पार्टी बनी है। पश्चिम बंगाल में राजकाज संभाल रही टीएमसी अब देश की सातवीं राष्ट्रीय पार्टी हो गई है।
पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और झारखण्ड सहित चार राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा होने से तृणमूल कांग्रेस को ये गौरव मिला है। चुनाव आयोग ने हाल ही में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य पार्टियों के लिए नियम, शर्तों और अर्हता में संशोधन किया। जिसकी वजह से टीएमसी को ये फायदा मिला।
चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस, भाजपा, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी और बीएसपी ये छह राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे में हैं। हाल ही में बसपा से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने की याचिका चुनाव आयोग में दायर की गई है। आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि पिछले चुनावों में बसपा की वोट में हिस्सेदारी घटी है लिहाजा उससे ये दर्जा छीन लिया जाए।