ऑपरेशन रोमियो: दो घंटे में 121 मनचले गिरफ़्तार

majnuगुरूग्राम (आरएनएस)। साइबर सिटी में एक बार फिर से पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो फ्री ड्राइव चलाई जिसके तहत गुडग़ांव पुलिस ने एमजी रोड पर तकरीबन 121 मजनुओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। इनपर आरोप है कि एमजी रोड पर खड़ी महिला पुलिस कर्मियों के साथ छींटाकशी और बदसलूकी की। गुडग़ांव पुलिस ने पिछले सप्ताह भी ये ऑपरेशन चलाया था जिसमें तकरीबन 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गुडग़ांव पुलिस पिछले 1 साल से ऑपरेशन रोमियो फ्री ड्राइव चला रही है जिसके तहत सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को सड़क किनारे खड़ा किया जाता है और उन पर छींटाकशी और बदसलूकी करने वाले लोगों को धर दबोचा जाता है। इसी तरीके से इस ऑपरेशन को पिछले 1 सप्ताह में दूसरी बार चलाया गया जिसमें तकरीबन 3 थानों के 50 पुलिसकर्मी शामिल हुए और 2 घंटे के अंदर ही 121 मजनुओं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ऑपरेशन रोमियों फ्री ड्राइव गुडग़ांव के एमजी रोड पर चलाया गया इस ऑपरेशन में सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन, डीएलएफ फेस वन पुलिस स्टेशन और डीएलएफ फेस 2 पुलिस स्टेशन की पुलिस फोर्स शामिल थी साथ ही महिला रैपिड एक्शन फोर्स की महिला पुलिसकर्मियों सादी वर्दी में खड़ी हुई थी। एसीपी धारणा यादव ने कहा की आगे भी अभियान जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि हम गुडग़ांव में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि अगर किसी भी महिला को या किसी भी युवती को गुडग़ांव की सड़कों पर, गलियों में या मोहल्ले में देर रात या दिन के उजाले में निकल पड़े तो वह अपने आप को असुरक्षित महसूस ना कर सके। गुडग़ांव पुलिस का मकसद है कि वह गुडग़ांव में प्रत्येक महिला और युवती को सुरक्षित माहौल दे सके। दरअसल गुडग़ांव के एमजी रोड पर 3 दर्जन से ज्यादा पब और बार हैं जिनमें शुक्रवार और शनिवार को भारी तादाद में शराब पीने वाले और एंजॉय करने वाले लोग आते हैं। जब यह लोग पब और बार बंद होने के बाद बाहर निकलते हैं तो यह शराब के नशे में किसी भी महिला या युवती पर छींटाकशी करने से गुरेज नहीं करते जिस कारण यहां पर महिलाओं को और युक्तियों का शाम के समय आना मुश्किल हो गया था लगातार मिल रही शिकायत शिकायतों के बाद गुडग़ांव पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और यहां पर ऑपरेशन रोमियो फ्री ड्राइव की मुहिम चलाई गई जिसके बाद इस तरीके के छीटे छींटाकशी और पतलू की करने वाले मजनू को सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है।