राहुल का हमला: जनता त्रस्त, मोदी मस्त

rahul-gandhi lkoगोरखपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का गोरखपुर शहर में अंबेडकर चौक पर पहुंचते ही रोड शो समाप्त हो गया, अब वह सहजनवा की तरफ रवाना हो गए। सहजनवा जाते समय रास्ते में कालेसर नामक स्थान पर स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं। वहां स्वागत के बाद वह सहजनवा में नुक्कड सभा आयोजित है। सभा के बाद लगभग दो किमी दूर स्थित सहिजना गांव की दलित बस्ती में किसानों से संपर्क करेंगे। अर्जुन या नकछेद के घर वह भोजन करेंगे।
रोड शो के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यहां जनता त्रस्त है और उधर अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मस्त हैं। देश के किसानों की जगह उनकी प्राथमिकता में उद्योगपति आ गए हैं। यही कारण है कि किसानों का कर्ज माफ करने के बजाए उन्होंने उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया। जनता आने वाले दिनों में इसका हिसाब लेगी।
रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने युवकों को आटाग्राफ भी दिया
गोरखपुर शहर में रोड शो के दौरान तमाम युवकों ने आटोग्राफ के लिए पेन और कापी आगे बढ़ाया तो कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें निराश नहीं किया बल्कि युवकों का मन रखते हुए खुशी पूर्वक आटोग्राफ देकर युवकों का मन रखा। आटोग्राफ मिलने से खुश कृष्ण कुमार ने कहा कि उसकी बहुत इच्छा थी कि वह राहुल गांधी का आटोग्राफ प्राप्त कर ले, आज वह इच्छा भी पूरी हो गई।कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और समर्थन मूल्य का करो हिसाब के नारे के साथ किसान यात्रा शुरू किए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सर्किट हाउस से निकलकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस मरीजों से उनका हाल जानने पहुंचे। उन्होंने 100 बेड वार्ड में मरीजों से मुलाकात की और उनका कुशल-क्षेम जाना। बेड संख्या 32 पर भर्ती बलिया निवासी इंसेफेलाइटिस पीडित रोहित के पिता अमरजीत से बातचीत की। इंसेफेलाइटिस मरीजों का हाल देखकर आहत हुए राहुल ने कहा कि केंद्र में जब कि उनकी सरकार थी तो इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए हमने काफी कोशिश की थी। हम दो कदम आगे हो गए थे। तब काफी धन भेजा जा रहा था। अब मोदी की केंद्र में सरकार है। मोदी सरकार ने इंसेफेलाइटिस के रुपये में कटौती कर दी है। अब हम दो कदम पीछे हो गए हैं।
गोरखपुर मेडिकल कालेज में इंसेफ़लाइटिस मरीजों से मिलकर बाहर निकले राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस मरीजों के इलाज के लिए सबसे अधिक धन यूपीए की सरकार में दिया गया था। मोदी सरकार का इस तरफ ध्यान ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, इसीलिए मौत से जूझते इंसेफ़लइटिस मरीजों की फिक्र उसे नहीं है।