जरूरतमंदों को ही मिलेगी एलपीजी सब्सिडी

gas cyenबिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार एलपीजी यानी रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी जरूरतमंद लोगों तक सीमित करने जा रही है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बातचीत में साफ तौर कहा है कि एलपीजी सब्सिडी जरूरतमंद लोगों को ही दी जाएगी। जो जरूरतमंद नहीं हैं, उनको सब्सिडी नहीं दी जाएगी। यानी उनके लिए सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी। उन्हें मार्केट रेट पर ही रसोई गैस सिलिंडर लेना होगा। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस बारे में रोडमैप बनाने का काम शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। देश में इस वक्त 16 करोड़ एलपीजी कनेक्शन धारक हैं।