28 वारंटी समेत 72 नक्सलियों ने किया सरेंडर

naxalजगदलपुर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस के समक्ष आज 28 वारंटियों समेत 72 नक्सलियों ने आन्ध्रप्रदेश के नक्सली कमांडरों द्वारा छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के आदिवासी नक्सली सदस्यों के साथ बरते जा रहे भेदभाव से त्रस्त होकर, पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने से, परिवारिक जीवन यापन करने के उदे्श्य तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया।
गौरतलब है कि चार दिन पहले नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने लाल आतंक से तौबा कर राष्ट्र की मुख्यधारा में जुडऩे का संकल्प लिया था।
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि बस्तर रेंज में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है। रोज बरोज नक्सली लीडर मारे जा रहे हैं, वहीं निरंतर गिरफ्तारियां हो रही हैं, जिससे घबराकर कुल 72 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि समर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं मुहैया करवायी जाएंगी।
श्री कल्लूरी ने बताया कि समर्पित नक्सलियों में 28 नक्सलियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। इसमें तीन ऐसे नक्सली भी हंै, जिनकी गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। समर्पित नक्सली अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय रहकर, दर्जनों बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, लूटपाट, तोड़-फोड़, पुलिस पार्टी पर फायरिंग जैसे संगीन अपराध पंजीबद्ध हैं।