नारायणपुर (आरएनएस)। आकाशवाणी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य आकाशवाणी केन्द्रों के जरिये 13वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 11 सितम्बर को प्रात: 10.45 बजे से 11 बजे तक ”रमन के गोठ कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के द्वारा टेलीविजन के जरिये उक्त रेडियो वार्ता ”रमन के गोठ कार्यक्रम को प्रसारित किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह आम जनता से रूबरू होकर सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक तथा पर्व-त्यौहारों अन्य महत्वपूर्ण मुददों पर अपनी बात जनता से साझा करेंगे। जिला कलेक्टर टामनसिंह सोनवानी ने जिले के आम जनता से उक्त कार्यक्रम के जरिये लाभान्वित होने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री जी के उक्त संबोधन कार्यक्रम के जरिये जनता में आस्था एवं विश्वास का वातावरण निर्मित होने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों से लाभान्वित होने के लिए प्रेरक संदेश मिल रही है। इस हेतु जिले के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी तथा आम जनता निर्धारित तिथि पर नियत समय में रेडियो तथा क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के जरिये उक्त कार्यक्रम का श्रवण कर मुख्यमंत्री जी के संबोधन कार्यक्रम से लाभान्वित होवें। कलेक्टर टामनसिंह सोनवानी ने ग्रामीण ईलाके के ग्राम पंचायतों के अंतर्गत लोक शिक्षा केन्द्रों में शिक्षार्थियों एवं ग्रामीणों को उक्त कार्यक्रम से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये हैं। वहीं ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम के श्रवण हेतु आवश्यक व्यवस्था किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। इस दिशा में संबंधित पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों, प्रेरकों इत्यादि मैदानी अमले की ड्यूटी लगाये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं।