सिंघल का निर्देश: नवंबर तक राशन कार्ड में दर्ज हो आधार

cs deepakलखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने निर्देश दिये हैं कि आगामी नवम्बर माह तक नगरीय क्षेत्र में आधार कार्ड नम्बर को राशन कार्डों पर प्रत्येक दशा में अंकित करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों का राशन कार्ड यथाशीघ्र सम्बन्धित जिलाधिकारी शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराना होगा कि पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को राशन का वितरण सुनिश्चित हो। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में भी राशन कार्डों पर आधार कार्ड नम्बर अंकित कराने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण की सूचना प्रतिदिन खाद्य विभाग द्वारा स्थापित कण्ट्रोल रूम में दिलाया जाना सुनिश्चित कराया जाये। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आधार कार्ड सीडिंग के सम्बन्ध में सचिव, खाद्य, भारत सरकार के साथ बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों से सीधे खरीफ की फसल में धान खरीद प्रक्रिया के अन्तर्गत पारदर्शिता के साथ धान की खरीद कर उसी दिन किसानों के खाते में धान का निर्धारित मूल्य प्रत्येक दशा में हस्तांतरित करा दिया जाये। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में वयस्क वर्ग का शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाये जा चुके हैं। सचिव, खाद्य, भारत सरकार सुश्री वृंदा स्वरूप ने उत्तर प्रदेश के कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि आधार कार्ड सीडिंग का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करा दिया जाये। उन्होंने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट उत्तर प्रदेश में अल्प अवधि में लागू कराये जाने पर प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा की। बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव वित्त श्री राहुल भटनागर, संयुक्त सचिव खाद्य एवं रसद भारत सरकार श्री दीपक कुमार, आयुक्त खाद्य एवं रसद श्री अजय चैहान एवं प्रमुख स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव श्री भुवनेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।