बाहुबली शहाबुद्दीन 13 साल बाद आये जेल से बाहर

shahabuddin1पटना। तेजाब कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन 13 साल बाद शनिवार की सुबह जमानत पर जेल से रिहा हो गए। जेल से बाहर आकर शहाबुद्दीन ने कहा कि कोई मुझसे डरा हुआ नहीं है। मुझे आतंक का पर्याय कहना गलत है। 13 साल बाद अपने घर जा रहा हूं। पिछले 10 साल से मैंने किसी से मुलाकात नहीं की है और न कोई पब्लिक मीटिंग की है। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन ने कहा कि यह मामला किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आया था वहीं बताएंगे या सीबीआई बताएगी। शहाबुद्दीन ने कहा कि वह घर जाने के बाद राजदेव के परिवार से मिलेंगे।
शनिवार सुबह करीब 7.15 बजे शहाबुद्दीन जेल से बाहर आए। इस मौके पर हजारों की तादात में उनके समर्थक जेल के पास जुटे थे। जैसे से शहाबुद्दीन गेट से बाहर आए भगदड़ मच गई। उनके पास जाने के लिए लोग आगे बढऩे लगे।इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों के कैमरे गिर गए और उन्हें हल्की चोट भी आई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया। हाथों में बधाई का पोस्टर लिए लोग शनिवार सुबह से ही जेल के पास खड़े थे। शहाबुद्दीन यहां से 38 गाडिय़ों के काफिले के साथ सीवान के लिए चले हैं। उनके साथ हजारों लोग भी हैं। शहाबुद्दीन ने गुरुवार को जमानत की शर्त वाले बंध पत्र पर अपने दस्तखत कर दिए। पूर्व राजद सांसद के वकील और नजदीकी उक्त बेल बांड पेपर को लेकर सिवान के लिए निकल गए। पूर्व सांसद के नजदीकी समर्थक मुहम्मद शहरू समेत लगभग दो दर्जन करीबी समर्थकों के सिवान, वैशाली और पटना से गुरुवार को भागलपुर पहुंचने की चर्चा है। यहां के होटलों के कमरे पूर्व सांसद के समर्थक ने बुक कर रखे हैं।